Kolkata Doctor Case: RG Kar Medical College में भीड़ का प्रदर्शकारियों पर हमला | वनइंडिया हिंदी

2024-08-15 19

Kolkata Doctor Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज (RG Kar Medical College) में लेडी डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और जान लेने के बाद से पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। ये प्रदर्शन (protest on rg medical hospital) देर रात भी जारी था। आरोप है कि प्रदर्शन के दौरान ही भीड़ एक्ट्टा हो गई और अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की। बताया गया कि अस्पताल में आधी रात कुछ लोगों ने अस्पताल परिसर में घुसकर आपातकालीन विभाग में तोड़फोड़ (attacked protesters at RG Kar hospital) की। आरजी कर अस्पताल के निकट पुलिस बैरिकेड तोड़कर कर भीड़ परिसर में घुस। कुछ लोगों ने कुर्सियां और बोर्ड तोड़ दिए


#KolkataDoctorCase #RGKarMedicalCollege #Attackonprotesters #protestersonRGKarhospital #RGKarMedicalhospitalvideo #policelathicharge
~HT.178~PR.85~ED.346~GR.122~